संगड़ाह की बड़ोल पंचायत की शीतल शर्मा ने निकाला HAS


  शिक्षक पिता के सरकारी School से की 5वीं 


सिरमौर जिला के उपमंडल संगड़ाह की बड़ोल पंचायत के गांव कांडों की शीतल शर्मा ने कड़ी मेहनत व लगन से HAS Exam निकालने का सपना साकार कर दिखाया। नागरिक उपमंडल संगड़ाह की हरिपुरधार उपतहसील के दूरदराज गांव कांडों की इस बेटी की सफलता से क्षेत्रवासी उत्साहित है और यह अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणास्रोत बन गई है। शीतल के पिता ओम प्रकाश शर्मा प्राथमिक शिक्षक है और उन्होंने 5वीं तक उसे खुद ही Govt Primary School कांडों में पढ़ाया। HP Administrative Service Exam- 2025 मे 20th rank पर रही शीतल शर्मा का चयन District Controller post के लिए हुआ है।

Comments