संगड़ाह Hospital से Doctor को 450 KM दूर पूह भेजने पर भाजपाईयों ने कसे तंज

PCC President विनय कुमार के खाली पदों व Offices बंद होने पर मौन साधने पर खेद जताया 

Model Hospital में Genaretor व X-ray जैसी मूलभूत सुविधाए उपलब्ध नहीं 

DSP व तहसीलदार के पद काफी अरसे से खाली 

पूर्व सरकार द्वारा खोले गए ExEn व SDO office बंद करने का भी विरोध किया 

संगड़ाह। सिरमौर जिला के उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में मौजूद Model Hospital में महज 2 माह पहले नियुक्त Trainee MO अथवा Doctor प्रकृति को करीब 450 Kilometre दूर जनजातीय एवं राजस्व मंत्री के जिला के पूह में 6 माह के लिए Deputation पर भेजे जाने का स्थानीय BJP नेताओं ने कड़ा विरोध किया है। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रताप तोमर, संगड़ाह मंडल के अध्यक्ष बलबीर ठाकुर व गिरीश राणा, बिजेंद्र शर्मा, कंठी राम शर्मा तथा बाबू राम आदि भाजपाईयों ने यहां जारी बयान में कहा कि, स्थानीय MLA एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष विनय कुमार के क्षेत्रहित के मामलों में मूकदर्शक बनने के चलते यहां Staff के अभाव के बावजूद कर्मचारियों को Kinnaur भेजा जा रहा और Salary संगड़ाह से निकाला जा रही है। 
उन्होंने कहा कि, संगड़ाह College, आदर्श +3 विद्यालय व अस्पताल में जहां दो दर्जन पद खाली पड़े हैं, वहीं यहां DSP व तहसीलदार की कुर्सी भी खाली है। करीब दो माह पहले आदर्श स्वास्थ्य संस्थान संगड़ाह में National Health Mission के तहत 7 Outsource Nurses के बाद 3 नए डॉक्टर अथवा प्रशिक्षु स्वास्थ्य अधिकारी नियुक्त हुए थे जिनमें से एक को उनके Hone District के पूह भेजा गया। 
गौरतलब है कि, वर्तमान PCC President Vinay Kumar व हिमाचल के 1st CM डॉ परमार का हल्का रहे रेणुका विधानसभा क्षेत्र की सीएचसी संगड़ाह को वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा गत वर्ष आदर्श अस्पताल घोषित किए गए जाने के बावजूद यहां जनरेटर, एक्स-रे व अल्ट्रासाउंड जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं। आदर्श अस्पताल बनने पर यहां डॉक्टर व विशेषज्ञों के 10 स्विकृत पदों में से अब केवल 3 रह गए हैं और विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इनमें से भी एक को अगले सप्ताह से नौहराधार के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है। वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा संगड़ाह में विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता व SDO कार्यालय बंद किए जाने व MLA विनय तथा Chief Minister सुक्खू की घोषणा के बाद भी दोबारा न खोलें जाने को भाजपाइयों ने क्षेत्र से भेदभाव करार दिया। Electrical Division बंद होने के बाद से क्षेत्र में आए दिन घंटों बिजली गुल रहती है और Generator न होने की चलते कई बार Hospital में पूरी पूरी रात मरीजों को अंधेरे में काटनी पड़ती है। 
23 मई 2025 को पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा जनता को समर्पित करीब साढ़े 10 करोड़ के इस अस्पताल भवन में हालांकि Lift भी लगी है, मगर ठीक होने के बावजूद इसे बंद रखा गया है। इसके अलावा स्वास्थ्य खंड संगड़ाह व आसपास की करीब 1 लाख की जनसंख्या को 24 घंटे सेवाएं देने वाले इस एक मात्र आदर्श स्वास्थ्य संस्थान में विशेषज्ञों के सभी पद खाली है। खंड स्वास्थ्य अधिकारी संगड़ाह डॉ अतुल भारद्वाज ने बताया कि, कल डॉक्टर प्रकृति को उनके गृह जिला के CH पूह के लिए अगले 6 महीने के लिए प्रतिनियुक्त व relieve किया जा चुका है।
 

Comments