दिल्ली में RD Parade में दिखेंगी संगड़ाह College की अंकिता शर्मा

सैंकड़ों NCC Cadets में से 50 दिनों की Hard Training  के बाद हुआ चयन 

संगड़ाह। सिरमौर जिला के राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह की NCC Cadet अंकिता शर्मा का चयन दिल्ली में आयोजित होने वाली गणतंत्र दिवस परेड के लिए होने से NCC Unit में भारी उत्साह है। आगामी 26 जनवरी को वह राजधानी में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय Republic Day Parade मे महामहिम राष्ट्रपति को सलामी देंगी। इसी क्षेत्र के गांव गजवा की अंकिता Degree College संगड़ाह में BA- final year की छात्रा हैं और एनसीसी की सक्रिय कैडेट हैं। अंकिता के पिता आत्मा राम शर्मा पेशे से Welder हैं और बेटी की इस बड़ी उपलब्धि से उनके परिवार व गांव में खुशी का माहौल है। अन्य NCC Cadets के लिए प्रेरणास्रोत बनी इस बेटी का चयन सैंकड़ों कैंडिडेट में से निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन, अनुशासन और Hard Training के आधार पर किया गया है। 

महाविद्यालय की NCC Incharge लेफ्टिनेंट प्रो कविता चौहान ने बताया कि, NCC Cadets SGT अंकिता शर्मा के प्रतिष्ठित गणतंत्र दिवस परेड के लिए चयन से महाविद्यालय संगडाह में हर्ष और गर्व का माहौल है। उन्होंने बताया कि, यह सफलता Principal डॉ. मीनू भास्कर के कुशल मार्गदर्शन और निरंतर प्रोत्साहन से संभव हो पाई है। प्राचार्य डॉ मीनू भास्कर ने अंकिता शर्मा को बधाई देते हुए College की NCC Unit के प्रयासों की सराहना की और कहा कि यह उपलब्धि अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगी। 

RD Parade के अंतिम चयन से पूर्व अंकिता शर्मा ने 50 दिनों से अधिक का कठोर प्रशिक्षण पूरा किया। इस दौरान उन्होंने Pre RD Camp (I) बनिखेत में 28 सितंबर से 7 अक्टूबर 2025 तक व प्री आरडीसी (II) चितकारा College में 17 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2025 तक प्रशिक्षण प्राप्त किया। इसके बाद IGC (I) रोपड़ में 12 नवंबर से 21 नवंबर, IGC (II) रोपड़ में 22 नवंबर से 2 दिसंबर तथा IGC (III) रोपड़ में ही 8 दिसंबर से 18 दिसंबर 2025 तक गहन प्रशिक्षण शिविरों में भाग लिया।

Comments