समाजसेवी सूरत सिंह कंठ ने गोद लिया संगड़ाह Block का Middle School
वार्षिक समारोह मे मेधावी छात्रों को किया सम्मानित
संगड़ाह। सिरमौर जिला के शिक्षा खंड संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली राजकीय माध्यमिक पाठशाला बोरली के सभी 60 के करीब छात्रों को बुधवार को क्षेत्र के समाजसेवी एवं सरकारी ठेकेदार सूरत सिंह कंठ द्वारा कंबल भेंट किए गए। स्कूल के Annual Function में बतौर Chief Guest शामिल हुए सूरत सिंह ने विद्यालय के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से 25,111 ₹ की राशि भी जारी की। इसके SMC अध्यक्ष एवं पूर्व पंचायत प्रधान रामलाल शर्मा व वर्तमान प्रधान हेमचंद चौहान ने क्रमश 5,100 ₹ की राशि जारी की।
स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष रामलाल शर्मा व Headmaster यशपाल चौहान ने बताया कि, समाजसेवी सूरत सिंह कंठ द्वारा स्कूल को गोद लिया गया है तथा समय-समय पर वह यथासंभव मदद कर रहे हैं। अपनी Class में 1st, 2nd व 3rd स्थान पर रहने के लिए छठी के अरविंद, मयंक व अरुण, सातवीं की आभा, पायल व श्रुति तथा 8वीं के दीपिका, देवांशी व पूर्वी को बतौर मेधावी छात्र सम्मानित किया गया। राधिका को Best Student of the Year मिला और पढ़ाई के अलावा खेलकूद तथा अन्य गतिविधियों में अगृणी रहने वाले छात्रों को भी समारोह में पुरस्कृत किया गया।




Comments
Post a Comment