SDM संगड़ाह ने जारी किए चूड़धार यात्रा पर रोक लगाने संबंधी आदेश

अप्रैल में शिरगुल महाराज मंदिर के कपाट खुलने तक रहेगा प्रतिबंध 

संगड़ाह। नागरिक उप-मण्डलाधिकारी संगड़ाह सुनील कायथ ने प्रमुख धार्मिक स्थल चूड़धार में शिरगुल महाराज मंदिर के कपाट खुलने तक यात्रा पर प्रतिबंध संबंधी आदेश जारी किए हैं। इस बारे जारी अधिकारिक पत्र में कहा गया है कि, Snowfall तथा अत्यधिक ठंड के चलते हर वर्ष की तरह इस बार भी 1st December 2025 से आगामी अप्रैल माह तक श्र‌द्धालुओं के लिए चूड़धार मंदिर पूर्णतः बंद रहेगा। सर्दियों के दौरान इस क्षेत्र से भारी हिमपात, फिसलन भरी पगडंडियां तथा अत्यधिक ठंड के कारण चूड़धार मंदिर यात्रा मार्ग अत्यंत खतरनाक हो जाता है, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना काफी बढ़ जाती है। 
SDM के अनुसार पिछले वर्षों में भी ऐसे मौसम में कई बार यात्रियों को कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ा है, जिसे ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। आदेश की अवहेलना कर यात्रा करने का प्रयास करने पर उसके विरुद्ध नियमों के अनुसार कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह निर्णय श्र‌द्धालुओं की सुरक्षा एवं जनहित को सर्वोपरि रखते हुए लिया गया है। उधर SDM चौपाल द्वारा पहले ही इस तरह के आदेश अथवा advisory जारी की जा चुकी है। परम्परा के अनुसार पहली बर्फबारी के बाद Shirgul Maharaj Tempal Churdhar के पोल कहलाने वाले द्वार बैशाख माह की संक्रांति के दिन खुलते हैं।

Comments