कल 12 घंटे Backout के बाद आज फिर डेढ़ दर्जन Power Cut लगे
बर्फ हटाने के लिए लगी है 10 JCB
संगड़ाह। भारी बर्फबारी से बंद हुई सिरमौर जिला के उपमंडल संगड़ाह की चारों मुख्य सड़कों पर कल तक छोटी गाड़ियां चल पड़ेगी। शुक्रवार सुबह Heavy Snowfall के चलते क्षेत्र की संगड़ाह-गत्ताधार, संगड़ाह-हरिपुरधार, हरिपुरधार-नौहराधार व संगड़ाह-राजगढ़ आदि सड़कों पर यातायात व्यवस्था ठप्प हो चुकी है। इसके अलावा गुरुवार रात्रि से शुक्रवार सांय करीब साढ़े 4 बजे तक जहां लगातार संगड़ाह में करीब 12 घंटे बिजली गुल रही, वहीं गत रात्रि से अब तक डेढ़ दर्जन के करीब अघोषित पावर कट लग चुके हैं और घंटों बिजली गुल रही। Model Hospital संगड़ाह में जनरेटर व इनवर्टर न होने से मरीजों को बर्फीली ठंड में भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है और आज तड़के ऐसी परिस्थिति में यहां एक महिला का सफल प्रसव भी करवाया गया।पूर्व प्रदेश सरकार द्वारा संगड़ाह में खोले गए ExEn व SDO Electrical office सुक्खू सरकार द्वारा बंद किए जाने के बाद से यहां आए दिन अघोषित पावर कट लगना आम बात हैं। कल बिजली गुल रहने के दौरान संगड़ाह में मौजूद स्थानीय MLA एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विनय कुमार जल्द इन दोनों संस्थानों को फिर से खुलवाने की घोषणा कर चुके हैं। कल बर्फ़ पर पर्यटकों के कुछ वाहनों के फिसलने अथवा हादसों के खतरे को देखते हुए संगड़ाह Police द्वारा आज दूसरे दिन भी बैरिकेडिंग कर बर्फीली सड़कों पर मौज मस्ती करने जा रहे लोगों के वाहनों को रोका गया।
कल हालांकि संगड़ाह में बर्फ मौजूद थी, मगर आज बर्फ देखने के लिए पर्यटक College व किंकरी देवी पार्क की और पैदल जाते देखे गए। शनिवार को बर्फ हटाने के काम का जायजा ले चुके SDM संगड़ाह सुनील कायथ ने बताया कि, बर्फ हटाने का कार्य जोरों पर है और कल तक चारों मुख्य सड़कों पर छोटी गाड़ियां चल पड़ेगी। ExEn PWD संगड़ाह राम सिंह ठाकुर ने कहा कि, सड़कों से बर्फ हटाने के लिए 10 JCB मशीन लगाई गई है। प्रशासन ने लोगों से अनावश्यक रूप से बर्फीली सड़कों पर गाड़ी न चलाने की भी अपील की है।




Comments
Post a Comment