संगड़ाह Hospital से Referred महिला का 108 Ambulance में सफल प्रसव

PCC अध्यक्ष के हल्के के आदर्श अस्पताल में X-ray, Ultrasound व Generator जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं 

संगड़ाह। सिरमौर जिला के उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में मौजूद Model Hospital से Medical College नाहन के लिए Referred गर्भवती महिला का 108 Ambulance में बड़ोलिया के समीप सफल प्रसव हुआ और जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। 108 एंबुलेंस में कार्यरत EMT विजय व चालक दीपराम शर्मा ने बताया कि, बच्चा उल्टा होने के चलते संगड़ाह में मौजूद Doctors ने भलौना गांव से आई महिला 30 वर्षीय महिला उमा देवी पत्नी प्रकाश को Medical College के लिए Refer किया। 
इस बीच वह ददाहू अस्पताल में भी गर्भवती महिला को लेकर गए, मगर मौजूद Doctors ने मेडिकल कॉलेज का यह केस देखने से मना कर दिया। कुछ देर बाद बडोलिया मंदिर के समीप महिला को तेज दर्द उठने पर 108 में ही प्रसव करवाया गया और जच्चा-बच्चा बच्चा दोनों मेडिकल कालेज नाहन में दाखिल करवाया गया। गौरतलब है कि, स्वास्थ्य खंड संगड़ाह व आसपास के इलाके की करीब 1 लाख की आबादी को 24 घंटे स्वास्थ्य सेवाएं देने वाले संगड़ाह अस्पताल के करीब साढ़े 10 करोड़ के भवन का उद्घाटन जहां पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किया था, वहीं प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं स्थानीय MLA विनय कुमार की घोषणा के बाद गत वर्ष इसे रेणुका जी हल्के का Model Health Institute का दर्जा मिलने से यहां डॉक्टर व विशेषज्ञों के 10 पद स्वीकृत भी हुए। 
इसके बावजूद यहां X-ray, Ultrasound व Generator जैसी मूलभूत सुविधाएं व 1 भी विशेषज्ञ नहीं हैं। हाल ही में नियुक्त 3 TMO में से 1 डॉक्टर को जिला किन्नौर प्रतिनियुक्त किया गया है। गत 9 जनवरी को यहां लाए गए हरिपुरधार Private Bus Accident के 11 में से 10 घायलों को जहां मेडिकल कॉलेज नाहन रेफर किया गया, वहीं 11वें की Death हो गई थी।

Comments